समारोह से पूर्व महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
नारायणपुर कस्बे के मानसरोवर जोहड़ पर स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में 500 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शिरकत की। कलश यात्रा पुरूषोत्तम मंदिर के महामंडलेश्वर जनार्दनदास महाराज के सानिध्य में पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, विनोद शर्मा, किशनलाल शर्मा आदि द्वारा मंत्रोच्चारण करवा के एवं बैंड बाजों के साथ पुरूषोत्तम मंदिर से मुख्य सड़क मार्ग होते हुए मानसरोवर जोहड़ पर स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर तक पहुंची। समारोह अध्यक्ष रतन लाल जांगिड ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान बच्चों, युवाओं एवं बुज़ुर्गों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम तक चेतन एवं शर्मा पार्टी के कलाकारों द्वारा सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। कोटपुतली से मक्खन लाल जांगिड़ की रिपोर्ट