जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की आ॑धी क्षेत्र में रविवार को विधुत जीएसएस 33/11 ग्रेड कंवरपुरा(बिरासना) एवं विधुत जीएसएस 33/11 ग्रेड श्रीनगर ग्राम पंचायत नीमला क्षैत्रिय विधायक महेन्द्र पाल मीणा एवं विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर दोनों जगह पर विधुत जीएसएस ग्रेडों का उद्धघाटन समारोह आयोजित होना था। दोनों जगह पर टैन्ट लगाकर तैयारियां जोरों पर थी लेकिन अचानक विधायक महेंद्रपाल मीणा ने ऐन वक्त पर प्रोग्राम रद्द कर दिया गया तो तैयारियां धरी रह गई और लोगो को निराश होकर लौटना पड़ा मामला समझ से परे है सुत्रो से मिली जानकारी में सामने आया है कि ये विधायक का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का कारण बताया जा रहा है लेकिन लोगों का अनुमान और ही लगाया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक नहीं था तो सुबह मना कर देते नाम लिखा हुआ पत्थर भी लगा दिया गया जिसमें तारीख लिखी हुई है टैन्ट लगाकर तैयारियां शुरू कर दी गई पर लोगों की भीड़ भी जुट गई थी लेकिन एकदम में निराश ही लोटना पड़ा प्रधान श्रीमती मानसी मीणा ने बताया कि दोनों जी एस एस बिजली ग्ररेड पूर्व विधायक गोपाल मीणा द्वारा स्वीकृत किए गए हैं और लगभग कार्य पूर्ण भी हो गया था लेकिन आचार संहिता लागू होने से उद्घाटन नहीं हो सका भाजपा विधायक महेन्द्रपाल मीणा पर भी भेदभाव की राजनीति व ओछी मानसिकता होने की बात कही है उन्होंने कहा है कि अभी तक जितने भी कार्य हो रहे हैं वो पूर्व विधायक गोपाल मीणा की देन है भाजपा नेता सिर्फ वाहवाही लूटने में माहिर हैं लोग सब जानते हैं भाजपा सरकार ने नवीन कार्य स्वीकृत ही नहीं हुएं जमवारामगढ़ से नकटी घाटी होते हुए आ॑धी रोड़ पूर्व विधायक गोपाल मीणा की देन है प्रधान श्रीमती मानसी मीणा ने हर कार्य पूर्व विधायक गोपाल मीणा द्वारा किए गए हैं और उद्घाटन समारोह में पत्थरों पर प्रधान पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य का नाम नहीं लिखना भाजपा की ओछी मानसिकता बताई गई है कांग्रेस सरकार में ऐसा नहीं होता था लेकिन भाजपा सरकार विकास कार्य करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है जो भी कार्य हो रहे हैं सब पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है यह सिर्फ ढिंढोरा पीटने में माहिर हैं
आ॑धी-एन एच 148 पर रायसर में आंदोलन से खबर
आज दौसा मनोहरपुर हायवे 148 पर रायसर में आंदोलन का ऐलान किया था लेकिन खेतों में फसलें की कटाई चालू है इसलिए लोग कम पहुंचे लेकिन आंदोलन सफल रहा प्राप्त…