
आज दौसा मनोहरपुर हायवे 148 पर रायसर में आंदोलन का ऐलान किया था लेकिन खेतों में फसलें की कटाई चालू है इसलिए लोग कम पहुंचे लेकिन आंदोलन सफल रहा प्राप्त जानकारी अनुसार आंदोलन मे जमवारामगढ़ पूर्व विधायक व जयपुर जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा आ॑धी प्रधान मानसी प्रदीप मीणा ने भाग लिया तो युवाओ में जोश भर गया आंदोलन कर रहे युवाओं ने बताया कि यह आंदोलन हमारा निजी नहीं है यह सभी लोगों की भलाई के लिए किया जा रहा है क्योंकि इस नेशनल हाईवे मनोहरपुर दौसा 148 पर एक्सीडेंट में करीब सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है हमारी सरकार से एक ही मांग है कि इस दौसा मनोहरपुर हायवे को फोरलेन सड़क बनाकर बीच में डिवाइडर बना दिया जाए तो मौतों के आंकड़ों में कमी आयेगी इस पर जमवारामगढ़ पूर्व विधायक गोपाल मीणा अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि मैं सांसद मुरारी लाल मीणा को भी कहता हूं कि संसद में यह मुद्दा उठाया जाएं यह रोड़ फोरलेन बनने से मौतों का आंकड़ा कम होगा सांसद मुरारी लाल मीणा ने आश्वासन दिया है कि जल्द सरकार को अवगत कराया दिया जाएगा आ॑धी प्रधान मानसी प्रदीप मीणा ने भी सम्बोधित किया अनेक लोगों ने अपने अपने विचार रखे जो बहुत ही सराहनीय योग्य रहा लेकिन युवाओं में ग़ुस्सा देखने को मिला खुद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का नहीं आना चर्चा का विषय बना रहा इस अवसर पर जमवारामगढ़ पूर्व विधायक गोपाल मीणा दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा आ॑धी प्रधान मानसी प्रदीप मीणा रामवतार मीणा मिथलेश ब्या॑डवाल हनुमान फागणा धर्मपाल मीणा सन्तोष कुमार मीणा भावनी अन्य हजारों लोगों ने भाग लिया।। आ॑धी से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट