दो किलोमीटर लंबी रही निशान यात्रा-जगह जगह हुआ स्वागत
करने वाले श्याम कराने वाले श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित तृतीय श्याम महोत्सव के दौरान कंकाली माता मंदिर से भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया| निशान यात्रा को पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी एवं समिति संयोजक राजू खंडेलवाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया| निशान यात्रा कंकाली माता मंदिर से गणगौरी बाजार,चोहट्टी बाजार,सब्जी मंडी,बिलाल मार्केट, बड़ा बाजार,पटेल रोड, अहिंसा सर्किल,झिलाय रोड कृषि मंडी होते हुए श्याम मन्दिर पहुची|निशान यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया एवं भव्य आतिशबाजी की गई|निशान यात्रा का जुलूस लगभग 2 किलोमीटर लम्बा रहा|सनातन धर्म रक्षा मंच एवं श्याम मित्र मंडल,मण्डी व्यापर मण्डल, ऑयल मिल एशिसीएशन श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान,अनमोल सेवा रतन परिवार सहित कई समाज सेवी संस्थाओं ने स्वागत किया| निशान यात्रा में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा 1100 निशान लिए गए| पूरा निवाई शहर श्याम नाम के जयकारों से गुंजायमान हो गया| निशान यात्रा श्याम मन्दिर पहुचने पर बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर आरती की गई एवं भक्तों को प्रशाद वितरण किया गया| इस दौरान हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे|
निवाई से अशोक लांगडी की रिपोर्ट..
