कोटपुतली-अतिक्रमण पर प्रशासन की मिलीभगत,ग्रामीणों की शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई

टीन सेट डालकर किया अतिक्रमण,सीमेंट के ब्लॉकों से किया चारदीवारी कच्चा निर्माण

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पनियाला में नगर परिषद की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन की लापरवाही और अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका सवालों के घेरे में है। पिछले आठ महीनों से टीन शेड डालकर सरकारी भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने चारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया है, सीमेंट के ब्लॉक डालकर चार दिवारी का कच्चा निर्माण किया गया है। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद आयुक्त से लेकर जिला कलक्टर तक बार-बार शिकायत की। इसके बावजूद प्रशासन ने मामले को अनदेखा कर रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज करवाईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।नगर परिषद की मिलीभगत का आरोप लगाया हैमामला पनियाला के सरकारी स्कूल के पास स्थित गैर मुमकिन आबादी भूमि का है। यह जमीन पहले ग्राम पंचायत के नाम पर थी, लेकिन नगर परिषद बनने के बाद इसे नगर परिषद के नाम पर दर्ज कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद के कुछ कार्मिकों की मिलीभगत के कारण ही यह अतिक्रमण संभव हो पाया है।पटवारी राजाराम चौधरी ने भी इस भूमि के नगर परिषद के नाम दर्ज होने की पुष्टि की है। बावजूद इसके, अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर चारदीवारी बनाकर गेट लगा लिया है और उसका निजी उपयोग कर रहे हैं। प्रशासन की निष्क्रियता और नगर परिषद के अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाया गया और दोषी नगर परिषद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।प्रशासन की इस लापरवाही से हमें न्याय की उम्मीद नहीं बची है। अब मजबूरन हमें सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना होगा।” — एक स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने और नगर परिषद के संदिग्ध अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो इस मामले में प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

  • Related Posts

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    गिरीश गर्ग को बनाया शोभायात्रा का संयोजक धौलपुर रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में…

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कोटपूतली के ग्राम पुरुषोत्तमपुरा के नजदीक बारा धूणी की पहाड़ियों में अचानक आग लगने की सूचना है। सबसे पहले आग की सूचना समाजसेवी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    जिला बस्ती- एक अज्ञात शव बरामद

    जिला बस्ती -युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी

    फुलेरा( जयपुर)//फुलेरा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का मनाया जन्मदिन

    बारां- अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी, दो डंपर व तीन ट्रैक्टर जब्त