हंस महाविद्यालय में एनएसएस की तीनों इकाइयों के तृतीय एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय कैंप में दो बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में महाविद्यालय के निदेशक ने सर्वसमावेशी समाज” विषय पर विद्यार्थियों को व्याख्यान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वसमावेशी समाज के निर्माण का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। निदेशक ने कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल के निर्माण में युवा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। द्वितीय बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा ने “समता और स्वतंत्रता का महत्व” विषय पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने बताया कि स्वतंत्रता और समानता लोकतंत्र के दो मूल आधार स्तंभ है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में इन दोनों मूल्य का अधिकार के रूप में उपभोग कर रहे हैं। बौद्धिक सत्रों के पश्चात इकाई प्रथम एवं द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी महावीर प्रसाद यादव तथा राजेंद्र यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में श्रमदान करते हुए साफ सफाई का कार्य भी किया। इस अवसर पर इकाई कार्यक्रम अधिकारियो ने मंच संचालन करते हुए कहा कि वर्तमान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता तथा श्रमदान जैसे कार्य आयोजित किए जाएंगे।
