चौमूँ विधानसभा में 22.55 करोड़ की सड़के, हस्तेडा को सीएचसी, खेड़पति बालाजी मंदिर विकास आदि सहित अन्य कार्य स्वीकृत, पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का जताया आभार
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में किसान, युवा सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट में घोषणा अनुसार 150 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाये जाने तथा सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को अब सालाना 9000 हजार रुपए दिए जाएंगे। युवाओं के लिए 125000 लाख की नई भर्ती निकाली जाएगी। प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख नौकरिया दिलवाई जाएगी। बजट में चौमूँ विधानसभा में 22.55 करोड़ की सड़के, हस्तेडा को पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत, खेडापति बालाजी मंदिर विकास, टाटियावास में नवीन पुलिस चौकी आदि सहित अन्य कार्य स्वीकृत किए गए है। 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की घोषणा। पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाया जाएगा। इसके लिए 1050 नए पद होंगे। एक हजार ट्यूबवेल्स और 1500 हैंडपंप लगाए जाएंगे। 10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंकिंग व्यवस्था बंद होगी। 5 हजार करोड़ से ज्यादा से सड़क, ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे। 60 हजार करोड़ रुपए की लागत हो आएगी। बीओटी मॉडल पर बनेंगे। 21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी। हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे। रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी। शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें मिलेंगी। 15 शहरों में रिंग रोड बनेंगे। 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे। 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हर घर खुशहाली’ की संकल्पना को साकार करते हुए ग़रीबों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के समग्र उत्थान हेतु समर्पित ऐतिहासिक बजट है।
