हैदराबाद में 10 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन के लिए बुधवार को समाज की बैठक का आयोजन किस्मतपुर हैदराबाद में रखा गया। कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। मुख्य आकर्षण के रूप में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए पुनः विश्वकर्मा मंदिर पहुंचेगी। भव्य मंदिर। निर्माण को लेकर भी रूप रेखा तैयार की जाएगी। मीटिंग में किशनाराम सुथार तिबना, इनद्राराम देनोक, जसराज ढेलाना, हडमान राम देनोक, मदन जी पडिहार,आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
