पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने जताया मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का आभार
विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में सड़को के नवीनीकरण कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 1.80 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवम् पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया। सड़क कार्यो के लिए धोबलाई रोड से पिपली स्टैंड तक 2 किमी. (36 लाख) ,चीथवाड़ी से चोप रोड तक 3 किमी. ( 54 लाख), किशनपुरा से किरत सिंह का बास तक 1.50 किमी. ( 27 लाख), सिंगोदखुर्द से बागड़ा ब्रिज तक 1.50 किमी. ( 27 लाख), कालाडेरा से प्रागपुरा तक 2 किमी. निर्माण के लिया लाख रुपयों की स्वीकृति मिली है, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़को के नवीनीकरण कार्य के लिए 1.80 करोड़ रुपयों की स्वीकृति मिली हैं, उक्त सड़के बारिश में काफ़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। सड़को के नवीनीकरण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे आने वाले समय में आमजन को राहत मिल सकेगी।
