7 माह से लूट के मामले में फरार चल रहा था बदमाश सोनू गुर्जर
धौलपुर की बसेडी पुलिस ने 7 माह से फरार 20 हजार के इनामी बदमाश सोनू गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोनू गुर्जर पर एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने का आरोप है।
मामला यू है कि 30 जुलाई 2024 को बसेड़ी निवासी राजेश गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह हीरापुरा से बसेड़ी रोड पर फाइनेंस की किश्तें वसूल करके आ रहे थे। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और उनका बैग छीन लिया। बैग में 1,50,878 रुपये, एक बायोमेट्रिक टैब और अन्य दस्तावेज थे। बदमाश लूट की बारदात को अंजाम देकर फरार हो गया थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अनुसंधान के दौरान रामनाथ गुर्जर और प्रवीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। सोनू गुर्जर और जीतू फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में टीम गठित कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 फरवरी 2025 को पुलिस ने सोनू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अब जीतू की तलाश कर रही है।
