
डग 2 मार्च रमजान का पाक महीना शुरू गंगधार वाले डॉ इक़बाल अहमद खान साहब के पोते और बंटी सर के साहबजादे इफराज़ खान ने 6 साल कि उम्र मे अपना पहला रोज राख अपने ननिहाल डग में पहला रोज़ उसके नाना रोजा इफ्तार अहमद खान और छोटे नाना इसरार सर व मामू स्लेकी सर ने उसका फूल माला पहना कर और तोहफे दे कर इस्तकबाल किया गया गोरतलब है कि इसने। अपना कुरान मजीद भी पिछले महीने मुकम्मल कर लिया था अल्लाह उससे और तरकी आत फरमाए आमीन होते ही बड़ो के साथ साथ बच्चों ने भी रोजा रखा और जिसमे रोजा रखा अल्लाह की इबादत में मशगूल रही। परिजनों ने माला पहना कर दुआओं से नवाजा।