मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
अभिभाषक संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष एड. दिनेश कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर रघुनाथपुरा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम रघुनाथपुरा की जनसंख्या 2500 है, मतदाता 1300 के लगभग हैं। बोदयाड़ी की ढ़ाणी की जनसंख्या 900 है, मतदाता 400 के लगभग हैं। बोदयाड़ी की ढ़ाणी को राजस्व ग्राम घोषित कर एक नई पंचायत रघुनाथपुरा का गठन किया जा सकता है। ग्राम में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो आंगनबाड़ी केंद्र, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, पशु चिकित्सालय, कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आदि कार्यालय है। ग्राम रघुनाथपुरा के निवासियों को ग्राम पंचायत स्तर के कार्य हेतु ग्राम पंचायत पाथरेड़ी जाना पड़ता है। जिसकी लगभग दूरी 3 से 4 किलोमीटर है। जिसमें जाने आने में समय व धन की बर्बादी होती है। ऐसे में उक्त ग्राम पंचायत अलग से बनाई जाती है तो विकास के पंख लग सकते हैं।