बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दी बधाई, संपूर्ण जीवन जन सेवा में कार्य करने की बात कही
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में जयपुर जिला देहात महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सोमवती मीणा का जन्म दिवस समारोह संगठन के कार्यकर्ताओं ने हरसोलास से मनाया पावटा कस्बे के चंद्र कृषि फार्म पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष पूर्व पंचायत समिति सदस्य सोमवती जगदीश मीणा का 51 वा जन्मदिवस संगठन के कार्यकर्ताओं परिजनों एवं समाजसेवियों ने हरसोलास से मनाया इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संपूर्ण जीवन जन सेवा का कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करूंगी इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉक्टर रिता मीणा दोसा की जिला अध्यक्ष एससी एसटी विकास परिषद माली देवी बदामी देवी भरतपुर से पधारी रुक्मिणी देवी कोटपूतली से पधारी बर्फी देवी शाहपुरा से एवं उषा मीणा प्रिया मीणा सहित सैकड़ो महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थी|
