अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
बानसूर पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पवन सैनी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। यह कार्रवाई कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त आईपीएस के निर्देशन में की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली और वृताधिकारी बानसूर श्री दशरथ सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी बानसूर श्री सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी। 3 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर ढाणी हरजिका मार्ग पर घेराबंदी कर पवन सैनी निवासी हमीरपुर थाना हरसौरा को गिरफ्तार किया गया।
