लक्ष्मणगढ़।बगड़ी स्कूल की बालिका का हुआ नेशनल क्रिकेट टीम के लिए चयन, शारीरिक शिक्षक थालौड़ बने क्रिकेट के द्रौणाचार्य

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी के शारीरिक शिक्षक प्रेमसुख थालौड़ लक्षमनगढ में क्रिकेट के द्रौणाचार्य साबित हुए हैं। शारीरिक शिक्षक थालौड़ के नेतृत्व में विद्यालय की करीब एक दर्जन बालिकाओं ने राज्य स्तरीय 17वर्षीय बालिका क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जबकि विद्यालय की 12वीं कला की छात्रा रंगीला प्रजापत सुपुत्री शंकर लाल निवासी बगड़ी का चयन इस वर्ष 17वर्षीय बालिका नेशनल क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है जो विद्यालय, गांव व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय में बच्चों को क्रिकेट की बारिकियों को सिखाने के लिए खेल मैदान बना हुआ है। टीम प्रभारी व्याख्याता कुलदीप सिंह थालौड़ ने बताया कि बगड़ी स्कूल की टीम 17वर्षीय क्रिकेट में गत वर्ष जिला स्तर पर विजेता रही जबकि इस वर्ष जिला स्तर पर उप विजेता रही है। उन्होंने बताया कि 17वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में बगड़ी स्कूल की अब तक 13 बालिका स्टेट खेल चुकी है जबकि एक बालिका इस वर्ष नेशनल खेलेंगी। सत्र 2023-24 में 8 बालिका खिलाड़ी व‌ सत्र 2024-25 में 5 बालिका खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय 17वर्षीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेल चुकी है। शारीरिक शिक्षक प्रेमसुख थालौड़ ने बताया कि नेशनल क्रिकेट के चयनित होने वाली छात्रा 23 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी बीकानेर पहुंचेंगी जहां 26 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले नेशनल का प्रशिक्षण हासिल कर पंचकूला हरियाणा में 31जनवरी को पहुंच कर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। विद्यालय की छात्रा रंगीला प्रजापत का नेशनल क्रिकेट टीम में चयन होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता कुमारी, उपप्रधानाचार्य रामचंद्र , टीम प्रभारी कुलदीप सिंह थालौड़, शारीरिक शिक्षक प्रेमसुख थालौड़ ग्राम पंचायत बगड़ी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमावत ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

  • Related Posts

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    गिरीश गर्ग को बनाया शोभायात्रा का संयोजक धौलपुर रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में…

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कोटपूतली के ग्राम पुरुषोत्तमपुरा के नजदीक बारा धूणी की पहाड़ियों में अचानक आग लगने की सूचना है। सबसे पहले आग की सूचना समाजसेवी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    जिला बस्ती- एक अज्ञात शव बरामद

    जिला बस्ती -युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी

    फुलेरा( जयपुर)//फुलेरा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का मनाया जन्मदिन

    बारां- अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी, दो डंपर व तीन ट्रैक्टर जब्त