
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी के शारीरिक शिक्षक प्रेमसुख थालौड़ लक्षमनगढ में क्रिकेट के द्रौणाचार्य साबित हुए हैं। शारीरिक शिक्षक थालौड़ के नेतृत्व में विद्यालय की करीब एक दर्जन बालिकाओं ने राज्य स्तरीय 17वर्षीय बालिका क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जबकि विद्यालय की 12वीं कला की छात्रा रंगीला प्रजापत सुपुत्री शंकर लाल निवासी बगड़ी का चयन इस वर्ष 17वर्षीय बालिका नेशनल क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है जो विद्यालय, गांव व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय में बच्चों को क्रिकेट की बारिकियों को सिखाने के लिए खेल मैदान बना हुआ है। टीम प्रभारी व्याख्याता कुलदीप सिंह थालौड़ ने बताया कि बगड़ी स्कूल की टीम 17वर्षीय क्रिकेट में गत वर्ष जिला स्तर पर विजेता रही जबकि इस वर्ष जिला स्तर पर उप विजेता रही है। उन्होंने बताया कि 17वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में बगड़ी स्कूल की अब तक 13 बालिका स्टेट खेल चुकी है जबकि एक बालिका इस वर्ष नेशनल खेलेंगी। सत्र 2023-24 में 8 बालिका खिलाड़ी व सत्र 2024-25 में 5 बालिका खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय 17वर्षीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेल चुकी है। शारीरिक शिक्षक प्रेमसुख थालौड़ ने बताया कि नेशनल क्रिकेट के चयनित होने वाली छात्रा 23 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी बीकानेर पहुंचेंगी जहां 26 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले नेशनल का प्रशिक्षण हासिल कर पंचकूला हरियाणा में 31जनवरी को पहुंच कर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। विद्यालय की छात्रा रंगीला प्रजापत का नेशनल क्रिकेट टीम में चयन होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता कुमारी, उपप्रधानाचार्य रामचंद्र , टीम प्रभारी कुलदीप सिंह थालौड़, शारीरिक शिक्षक प्रेमसुख थालौड़ ग्राम पंचायत बगड़ी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमावत ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।