
मानपुरा माचेड़ी के निकटवर्ती घटवाड़ा के पास से गौ रक्षकों को सूचना मिली कि एक नन्दी घायल अवस्था में पड़ा है और कीड़े भी लगे हुए है। सूचना मिलते ही तुरंत गौ रक्षक अनिल नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल नन्दी का इलाज किया और कीड़े निकाल कर मरहम पट्टी की जिससे नन्दी को राहत की सांस मिली। इस मौके पर गौ सेवक विनय प्रताप सिंह, लक्की धानका, मुकेश योगी, राहुल मीणा, विकास जाट, विनोद, सुनील, सहित अन्य गो रक्षक मौजूद रहे।।