मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
कोटपूतली के ग्राम पुरुषोत्तमपुरा के नजदीक बारा धूणी की पहाड़ियों में अचानक आग लगने की सूचना है। सबसे पहले आग की सूचना समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास ने प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद कोटपूतली से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग पर काबू करने कोशिश की जा रही है। जिस क्षेत्र में आग लगी हुई हैं वहां कई किलोमीटर क्षेत्र में घना जंगल है। आग की सूचना आसपास के गांवो में तेजी से फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। अब देखने वाली बात है कि आग पर अब कितनी देर में काबू पाया जा सकता है।