
बेंगलूरू: सीरवी समाज ट्रस्ट एच. एस.आर लेआउट की ओर से 6 वां ध्वजारोहण समारोह रविवार को मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईमाताजी की पूजा-अर्चना व महाआरती के बाद धव्जा के लाभार्थी शोभाराम चोयल, प्रदीप, चोयल ,घनश्याम चोयल परिवार ने जयकारों के बीच ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुष्पवर्षा की गई। इस मौके पर मनोज कुमार मुलेवा, मुकेश भंसाली, मगाराम सैणचा, बाबूलाल काग, सुजाराम राठौड, सोहनलाल चोयल एवं समस्त चोयल परिवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया, सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा, उपाध्यक्ष भुण्डाराम हाम्बड, माँगीलाल चोयल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल बर्फा, बाबूलाल सोलंकी, सह-सचिव छेलाराम काग, केनाराम मुलेवा, मिडिया प्रभारी माँगीलाल सोलंकी, मोहनलाल राठौड, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र राठौड, सचिव मदनलाल राठौड़ व नवयुवक मंडल महिला मंडल गेर मंडल आदि उपस्थित रहे