नमन नौतन के सूत्रधार रवि भूषण ने चौदहवां दिन पदयात्रा मलाही बलुआ, पखनाहा बजार में पहुंच जाने समस्या

नमन नौतन पदयात्रा के सूत्रधार रवि भूषण ने नमन नौतन के चौदहवां दिन बैरिया प्रखंड अंतर्गत मलाही बलुआ पखनाहा बजार सुरुज पुर पंचायत मे पैदल मार्च किया।जहां लोगों से मिलकर तमाम मुद्दे पर चर्चा किया और बताया कि नमन नौतन का उद्देश्य लोगों से मिलना एवं लोगों की समस्या जानना तथा धरातल पर क्या विकास है इसको देखना है।वही नमन नौतन पदयात्रा के सूत्रधार रवि भूषण ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नौतन बैरिया विधानसभा में मैंने चौदहवां दिन पदयात्रा किया।पदयात्रा के दौरान लोगों ने काफी समस्या रखा।रवि भूषण ने लोगों से बताया कि समस्या से निजात तभी मिलेगा जब एक अच्छे,सच्चे एव ईमानदार जनप्रतिनिधि का चुनाव होगा।आगे रवि भूषण ने स्थानीय विधायक एवं सांसद पर निशाना साधते हुए बताया कि विकास सिर्फ कागजों में दिख रही है।रोड के स्थिति बद से बत्तर है ,सरकारी स्कूल की स्थिति भी खराब है,स्वास्थ्य हेल्थ ठीक नहीं है तो पूछता है नौतन बैरिया के जनता स्थानीय सांसद एवं विधायक से अपना अधिकार ,कब तक मिलेगा समस्याओं से निजाज सूत्रधार रवि भूषण को जोरदार स्वागत किया आपको बता दें कि दियावरती लोगों ने बताया कि रवि भूषण की इस पदयात्रा से आम जनता की उम्मीद बढ़ गई है और कांग्रेस के प्रति रुचि होने लगी है।मौके पर पूर्व जिला पार्षद नारथ पांडे,सतीश सिंह, विशाल, परासर इत्यादि लोग मैजुद रहे।