सुमेरपुर-नशा छाेड़ाे जीवन जाेड़ाे यात्रा के पाली पहुंचने पर पू्र्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने स्वागत किया

यात्रियाें काे धूप से बचने चश्मे व ज्यूस पिलाकर यात्रा की शुभकामनाएं दी

सुमेरपुर। राजस्थान की समृद्धि और युवाअाें काे नशे की लत छुड़ाने व समाज की बेहतरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जैसलमेर से जयपुर तक निकाली जाने वाली नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा के रविवार को पाली पहुंचने पर पूर्व प्रधान व विधानसभा प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह जाखोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनाें की अाैर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनएयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में गत 23 फरवरी काे नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा सांगड़ जैसलमेर से रवाना हुई जाे विभिन्न जिलाे से हाेते हुए जयपुर पहुंचेगी। पाली पहुंचने के दाैरान कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आमजन की माैजूदगी में पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने यात्रा में शामिल लाेगाें काे बहुमान किया व धूप से बचने के लिए यात्रियों को धूप के चश्मे पहनाकर व ज्यूस पिलाकर नशे के खिलाफ इस महाअभियान को अपना समर्थन देते हुए यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संभाग प्रभारी रविंद्र महलावत, जिला सह प्रभारी माधाराम मेघवाल, युवा नेता मुकेश बारोलिया, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मान सिंह रामनगर, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष शैतान कुमार, युवा नेता मनोहर परमार, युवा नेता नासिर खान, कैलाश गोयल, ब्लॉक सचिव कांग्रेस जसवंत भारद्वाज, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश चौहान, छात्र नेता प्रमोद गर्ग, रघुवीर सिंह, बृजपाल सिंह, श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

नशा छाेड़ने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण प्रयास- मेवाड़ा
पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि राजस्थान अपनी समृद्ध संस्कृति, रंगीन परंपराओं और अतिथि सत्कार के लिए जाना जाता है। गौरवशाली पहचान के बीच एक गंभीर सामाजिक समस्या तेजी से पनप रहे नशा और मद्यपान युवाओं से लेकर वृद्धों तक, पुरुषों से लेकर महिलाओं तक का हर वर्ग इससे प्रभावित है। यह नशाछोडोजीवन_जोड़ो “यात्रा एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल लोगों को जागरूक करना है,बल्कि उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना भी है। प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह जाखोड़ा ने बताया कि युवाओं में नशे की समस्या दिन ब दिन गहराती जा रही है। मादक पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बर्बाद कर रहा है,बल्कि परिवारों को तोड़ रहा है और सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित कर रहा है। कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नशे के चलते अपराधों में वृद्धि हो रही है,सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है और परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी इस संकट का सबसे बड़ा शिकार बन रही है। रोजगार की कमी,सामाजिक दबाव और जागरूकता की कमी ने युवाओं को नशे की चपेट में ला दिया है। इसका सीधा असर उनकी शिक्षा, करियर और जीवनशैली पर पड़ता है। यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटकों और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई गईं। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों और युवाओं को यह संदेश दिया कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है।

यात्रा में प्रतिदिन 5 खेजड़ी के पेड़ लगाए गए
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए यात्रा के शुभारंभ पर प्रतिदिन 5 खेजड़ी के पेड़ लगाए गए। जिससे खेजड़ी बचाओ आंदोलन को बल मिला। राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्र में खेजड़ी का विशेष महत्व है और इस पहल के माध्यम से जलवायु संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया गया।

  • Related Posts

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    गिरीश गर्ग को बनाया शोभायात्रा का संयोजक धौलपुर रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में…

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कोटपूतली के ग्राम पुरुषोत्तमपुरा के नजदीक बारा धूणी की पहाड़ियों में अचानक आग लगने की सूचना है। सबसे पहले आग की सूचना समाजसेवी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    जिला बस्ती- एक अज्ञात शव बरामद

    जिला बस्ती -युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी

    फुलेरा( जयपुर)//फुलेरा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का मनाया जन्मदिन

    बारां- अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी, दो डंपर व तीन ट्रैक्टर जब्त