
झालावाड़ जिले डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम रिपोर्ट
झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर छावनी निवासी 7 वाषीय मासूम बच्ची सुगना पिता भेरूलाल के गले में शनिवार सुबह खेलते समय पीन फस गई जिससे परिजनों में भारी चिंता व्याप्त हो गई तत्काल बच्ची को भवानी मंडी स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर इकबाल खान ने विशेषज्ञता का परिचय देते हुए मात्र 5 मिनट में एंडोस्कोपी की सहायता से पीन को सुरक्षित बाहर निकाल गया डॉक्टर इकबाल खान ने बताया कि बच्ची खेलते समय अपने कपड़ों में लगी एक पी को गलती से निगल गई जिससे पीन उसकी सांस की नली में जाकर फस गई स्थिति गंभीर इसलिए थी क्योंकि पी खुली हुई थी जिससे आतरिक
चोट का खतरा अधिक था बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ ं इकबाल खान ने तुरंत एंडोस्कोपी की मदद से पिन निकालने का निर्णय लिया अत्यधिक सावधानी और दक्षता के साथ इस प्रक्रिया को सफलता पूर्व अंजाम दिया गया और केवल 5 मिनट में पीन को बाहर निकाल लिया गया बच्ची के पिता भेरुलाल ने सफल उपचार के लिए डॉक्टर इकबाल खान और हॉस्पिटल की टीम का
हृदय से धन्यवाद दिया गया उन्होंने कहा कि यदि समय पर इलाज नहीं मिलता तो स्थिति और भी भयानक हो सकती थी इस घटना के बाद डॉक्टर इकबाल खान ने अभिभावकों से अपील की कि वे छोटे बच्चों को इस तरह की नु कीली और खतरनाक वस्तुओं से दूर रखें ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके