
चौमूं। शहर के भुखमरियों के मोहल्ला स्थित माहेश्वरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-12 के विद्यार्थियों को अत्यन्त हर्षोल्लास से विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह सावरमल गोयल व योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा डॉ. अनिल शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान सुभाष चंद्र मिश्रा ने की। विदाई समारोह में प्रधानाचार्य ने आगामी बोर्ड विद्यार्थियों के परीक्षाओं तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी। इस दौरान व्याख्याता डॉ. सुनीता कुमावत, स्वाति जोशी, विनोद कु. सैनी, हेमराज सैनी, रिज़वाना, कौशलेश शर्मा, अल्का कुल्हार, आनन्द कुमावत, पुष्पलता सीणा, गुल्लाराम यादव, संजू कंवर, रामभरोसी जागा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन व्याख्याता स्वाति जोशी ने किया।