इंद्रगढ़ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 66 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के विद्यालय आवागमन में सुविधा एवं समय की बचत करने हेतु निशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है जिसके अंतर्गत स्थानीय विद्यालय में 66 बालिकाओं को साईकिले वितरित की गई साइकिल वितरण समारोह में निलेश तिवारी, इंसाफ अली, मनीष कुमार सेन पत्रकार, पार्षद आसाराम मीणा एवं एसएमसी अध्यक्ष शंभू दयाल सैनी ने उपस्थिति प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद रेगर एवं प्रभारी निधी गौतम ने छात्राओ को साइकिले सुपुर्द की। विद्यालय के अध्यापक महेंद्र सिंह राजावत, छोटू लाल सैनी, कजोड़ मल मीणा ,बाबूलाल वर्मा, जयप्रकाश गोचर अंजू बंसल, रेनू उदयवाल ,पूनम सेठी ,सरोज मेहरा ,पूनम राजावत एवं लक्ष्मी चंदेल मौजूद रहे।
