अवैध मादक पदार्थ स्मैक व अवैध शराब जप्त कर दो अभियुक्त रिसोर्ट संचालक संजय लुहाडिया व आयोजन कर्ता हर्षवर्धन कुमार सैनी को किया गिरफ्तार।
आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण मे शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास युवा पीढी में बढते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। पुर्व में भी अभियान के तहत नशे के कारोबारियों के खिलाफ कई कार्रवाईयां की गई थी। इसी क्रम में रजनीश पुनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में जिला डीएसटी टीम जिला जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर खलील अहमद आरपीएस साईबर सैल जयपुर ग्रामीण के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी चन्दवाजी हीरालाल सैनी पुलिस निरीक्षक तथा डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर युवक-युवतियों में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु व अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में थानाधिकारी शाहपुरा थानाधिकारी मनोहरपुर, थानाधिकारी अमरसर, थानाधिकारी आंधी, थानाधिकारी रायसर, थानाधिकारी जमवारामगढ व थानाधिकारी महिला थाना को भी शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर कार्यवाही करते हुए दिनांक 23.02.2025 की रात्री को जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लबाना में स्थित स्टोरीज आर्गेनिक फार्म रिसोर्ट पर दबिश देकर तेज आवाज में ध्वनि प्रसारण कर शराब पार्टी करते व हुक्का पीते हुए नशे की हालत में करीबन 100-150 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते हुये को पकड़कर कोटपा अधिनियम के तहत 63 युवक युवतियों के चालान काटे गये तथा रिसोर्ट संचालक संजय लुहाडिया व रेव पार्टी आयोजन कर्ता हर्षवर्धन को अवैध मादक पदार्थ स्मैक, अवैध शराब अवैध हुक्का के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से स्मैक, बीयर बोतल विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब की बोतल हुक्का पाईप फ्लेवर पैक तथा ध्वनि प्रसारण मशीन मय स्पीकर जप्त किये गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण और कोटपा अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे भी जिला जयपुर ग्रामीण मे नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी।

