आगरा-ठाकुर दरब भरत अखाड़े के द्वारा पगड़ी रसम कार्यक्रम का हुआ आयोजन,भजन सम्राट निरंजन राजपूत को मिली उस्ताद की पगड़ी

रेखा रानी चौहान के हाथो से मिली अखाड़े के उस्ताद की पगड़ी

ठाकुर दरब भरत अखाड़े के द्वारा पगड़ी रस्म के कार्यक्रम के आयोजन किया गया। ठाकुर भारत अखाड़ा उत्तर भारत में लोक संगीत और भक्ति संगीत की परंपराओं को गाया जाने वाला एक पुराना परिवार है जिसमें एक से बढ़कर एक अच्छे भजन गायक मौजूद है। इस अखाड़े की शुरुआत ठाकुर दरब सिंह एंड पार्टी से लेकर आज कई पार्टियां भक्ति संगीत क्षेत्र में अपना नाम कर रहीं है। इसके तत्वाधान में अखाड़े के वर्तमान उस्ताद स्व डॉ भरत सिंह चौहान की धर्मपत्नी रेखा रानी चौहान के हाथो से अखाड़े संस्थापक स्वर्गीय श्री ठाकुर दरब सिंह के सुपुत्र निरंजन सिंह राजपूत को उस्ताद की संपूर्ण पगडी दी गई। निरंजन राजपूत अखाड़े के संस्थापक के पुत्र और एक मशहूर भजन गायक है। इस भव्य कार्यक्रम में आगरा हाथरस सहित आसपास के तमाम अखाड़े के उस्ताद खलीफाओं और पंचों की मौजूदगी में उस्तादी की पगड़ी निरंजन राजपूत को गुरु माता के द्वारा आशीर्वाद औऱ ह्रदय से दी गई। जिसमें ठाकुर दरब भरत अखाड़े के लगभग सभी लोग मौजूद रहे और आगरा के अखाड़ों के उस्ताद खलीफा एवं सम्मानित कलाकार एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल परमार एवं दरब भरत अखाड़े के सबसे बड़े सत्यप्रकाश शर्मा ने किया। जिसमें अखाड़ा ताराचंद से महेश शर्मा चोखे लाल राजपूत, डॉक्टर लाल सिंह राजपूत, योगेश राजपूत, तेजवीर सिंह राजपूत, हाकिम सिंह, तुरा पक्ष से पंडित सर्वेश शर्मा, श्री प्रताप सिंह चौहान, अखाड़ा बैरग दल से ओमवीर शर्मा, टिंकू, सुभाष, जयंत महाराज, गुड्डू शर्मा, अजय शर्मा, अखाड़ा पीतम सिंह चौहान से प्रेमपाल और ऋषि,अखाड़ा बंशीधर से संजू बघेल विमल धाकरे, गजराज, रचपाल, डॉक्टर परशुराम ब्रह्मा, अखाड़े से जसवंत पुजारी,लल्लू, भजना अखाड़े से कैलाश पंडित, और रामगोपाल झा अखाड़ा खिचोआटे वाले से आगरा आकाशवाणी और दूरदर्शन के मशहूर गायक गोपाल परमार, आका और रज्जू हाथरसी, ललित ललुआ, अखाड़ा लालाराम वैध, मूँगा राम, व उनके खलीफा अखाड़ा पिनाहट से हास्य कलाकार भोला गुर्जर इन तमाम लोगों की मौजूदगी में गुरु माता गुरु माता के द्वारा ठाकुर दरब भरत अखाड़े के उस्ताद की सम्पूर्ण पगड़ी निरंजन राजपूत को दी गई उसके बाद सभी उस्ताद खलीफाओं का सम्मान किया गया। उसके बाद निरंजन राजपूत ने उस्ताद बनने के बाद परंपरा को निभाते हुए अपने शिष्यों में से जितेंद्र कुल्लो, सुरेंद्र परमार, विकास पचौरी, सोनू ठाकुर, सोनू अपना, रामू परमार को खलीफा की पगड़ी दी एवं एक पगड़ी महिला कलाकार रानी सरगम को दी गई।

  • Related Posts

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    गिरीश गर्ग को बनाया शोभायात्रा का संयोजक धौलपुर रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में…

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कोटपूतली के ग्राम पुरुषोत्तमपुरा के नजदीक बारा धूणी की पहाड़ियों में अचानक आग लगने की सूचना है। सबसे पहले आग की सूचना समाजसेवी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

    कोटपूतली- पुरुषोत्तमपुरा गांव के नजदीक बारा धूणी के जंगलों में लगी आग

    जिला बस्ती- एक अज्ञात शव बरामद

    जिला बस्ती -युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी

    फुलेरा( जयपुर)//फुलेरा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का मनाया जन्मदिन

    बारां- अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी, दो डंपर व तीन ट्रैक्टर जब्त