स्थानीय जोबनेर रोड स्थित पीएम श्री सेठ सूरजमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थिरता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “ग्रीन स्कूल” पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन उपप्रधानाचार्य मयंक शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिसमें प्रख्यात पर्यावरणविद ज्वाला सहाय गौड़ ने एक प्रेरणादायक सत्र प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण अनुकूल अभ्यास अपनाकर और छात्रों व स्टाफ के बीच हरित मानसिकता विकसित कर एक सतत विद्यालय तंत्र बनाने पर बल दिया। ज्वाला सहाय गौड ने कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और स्कूल परिसर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए व्यावहारिक रणनीतियां साझा कीं। उन्होंने हरित और सतत पर्यावरण प्राप्त करने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। सत्र में उप-प्राचार्य मयंक कुमार शर्मा और शिक्षण स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह एक उपयोगी और रोचक कार्यक्रम बना। शिक्षकों ने विचार साझा किए और दैनिक स्कूल संचालन और पाठ्यक्रम में पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को शामिल करने के लिए कार्यात्मक कदमों पर चर्चा की। आगुंतकों का आभार प्रकट करते हुए उप-प्राचार्य शर्मा ने ज्वाला महाय गौड़ द्वारा साझा की गई मूल्यवान जानकारियों की सराहना की और छात्रों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करने की स्कूल की प्रतिबद्धता दोहराई। यह पहल स्कूल की व्यापक दृष्टि के साथ मेल खाती है, जिसमें छात्रों को जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनने और पर्यावरण में सकारात्मक योगदान देने के लिए सशक्त बनाया जाता है। यह कार्यक्रम स्कूल और समुदाय में स्थिरता के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नियोजित कई गतिविधियों की शुरुआत का प्रतीक है। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
धौलपुर- रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित
गिरीश गर्ग को बनाया शोभायात्रा का संयोजक धौलपुर रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में…