दिव्यांग बच्चो की सेवा करना भगवान् की सेवा करने के समान
कोटपुतली के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में दिव्यांग बालक, बालिकाओं के लिए परामर्शदात्री कार्यशाला का आयोजन किया गया। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण कुमार बंसल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को अन्य बच्चों की तरह समान अधिकार दिया जाना चाहिए। पार्षद प्रमोद सैनी ने कहा कि इन बच्चों की सेवा करना साक्षात भगवान की सेवा करने के समान है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागीरथ मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों को दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक विचार रखने की अपील की। स्थानीय विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनीषा यादव ने दिव्यांग बच्चों को बोझ न समझ कर उनके प्रति सजग रहने की अपील की। कार्यक्रम में स्पीच थैरेपिस्ट डॉ. मनदीप द्वारा बच्चों को स्पीच थेरेपी दी गई।
टीम स्वच्छता सेवा दल के सचिव मुकेश जांगिड एवं सभी सदस्यों द्वारा बच्चों को जरूरत की आवश्यक वस्तुऐं वितरित कि गई। विजय कुमार सैनी ने टीम स्वच्छता सेवा दल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यशाला का मंच संचालन व्याख्याता गुरु दयाल यादव ने गया। इस अवसर पर रामप्रकाश, अमित कुमार मेहरडा, ओमप्रकाश मीणा सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। कोटपूतली से “V भारत टीवी” के लिए मक्खन लाल जांगिड़ की रिपोर्ट।
