दियों से रोशन हुए मंदिर रामलला कि की महाआरती
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 1 वर्ष पूर्ण होने पर
प्राचीन शीतला माता विकास समिति द्वारा आपसी सहयोग से अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का 1 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को शीतला माता चौक लाडपुरा में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप गौतम ने बताया कि भजन मंडली की ओर से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर सभी भक्तगण झूम उठे और भजनों पर नृत्य किया गया सुंदरकांड की पूर्णाहूति के बाद आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा जय उदघोष किया गया एवं कन्या पूजन कर देश की समृद्धि की मंगल कामना की गई। इस मौके पर प्राचीन शीतला माता विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप गौतम उपाध्यक्ष सौरभ सक्सेना कोषाध्यक्ष नितिन सचिन चिंटू सेन भुवनेश कृष्ण राजू सुमन ईश्वरलाल अंकित तथा राजू एवं अधिक संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
