कड़ों भामाशाहों व श्याम प्रेमियों का किया सम्मान , हजारों लोगों ने पौष बड़ा प्रसादी का आनन्द लिया
कोटखावदा क्षेत्र में इन्द्रपुरी रोड़ पर स्थित श्याम बाबा के मंदिर में श्री श्याम परिवार सेवा समिति व श्री श्याम मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में श्याम भजनों का आयोजन किया गया। वही भजनों में श्याम बाबा के जयकारों से पूरा पांडाल गुजमान हो उठा। वह भजनों में अलग-अलग गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों से बाबा को रिझाया गया। इस दौरान श्याम प्रेमी ने भजनों का आनंद लेते हुए शाम को पौष बड़ा प्रसादी का आनन्द भी लिया गया। समिति के अध्यक्ष मुरारी गुप्ता ने बताया कि श्याम बाबा के भजनों से गायक कलाकारों ने बाबा को रिझाया गया। वहीं दरबार में 56 प्रकार के भोग से झांकियां सजाई गई। कोषाध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि हजारों श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते हुए पौषबडा प्रसादी का आनन्द लिया गया। कार्यक्रम के दौरान आए हुए सैकड़ों प्रेमियों व जनप्रतिनिधियों का समिति द्वारा माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
